कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ (Welcome to the Jungle) फिल्म ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। मल्टी स्टारर इस फिल्म के लिए फैंस कफ उत्साहित है। ऐसे में अब इस फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आ रहा है। जो दर्शकों को निराश कर सकता है। इस फिल्म से संजय दत्त ने एग्जिट ले ली है। शूटिंग के बीच से ही संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने फिल्म छोड़ दी है। ऐसे में अब संजय दत्त की फिल्म छोड़ने की असली वजह सामने आई है।
Sanjay Dutt ने क्यों छोड़ी फिल्म?
डायरेक्टर अहमद खान की कॉमिक फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में कई बॉलीवुड एक्टर्स नज़र आने वाले है। जिसमें अक्षय कुमार, रवीना टंडन दिशा पाटनी आदि सुपरस्टार्स शामिल हैं। ऐसे में संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा थे। लेकिन अब खबर आ रही है की एक्टर ने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया है।
इस फिल्म में संजय का एहम रोल था। जिसके लिए उन्होंने 15 दिन फिल्म की शूटिंग भी की। खबरों की माने तो एक्टर के मुतबिक़ फिल्म की शूटिंग ठीक से नहीं हो रही है। साथ ही स्क्रिप्ट में भी बदलाव किए जा रहे थे। जिसके चलते उन्होंने ये फिल्म बीच में ही छोड़ दी।
संजय ने फनी सीन किए थे शूट
बता दें की संजय ने फिल्म के लिए कुछ फनी सीन की शूटिंग की थी। ऐसे में अब मेकर्स या तो संजय को दोबारा से एप्रोच करेंगे। या फिर फिल्म से संजय के सीन्स को हटाकर दोबारा शूट करेंगे।
कब होगी फिल्म रिलीज (Welcome to the Jungle Release Date)
‘वेलकम टू द जंगल’ मल्टी स्टारर फिल्म है। इस फिल्म को फिरोज नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय, रवीना, दिशा के के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, राजपाल यादव, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, लारा दत्ता, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, जॉनी लीवर सहित अन्य कलाकार भी अभिनय करते दिखाई देंगे। फिल्म 20 दिसंबर, 2024 रिलीज़ की जाएगी।