‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) को करीब नौ साल बाद एक बार फिर थिएटर में रिलीज किया गया। वेलेंटाइन वीक के चलते रोज डे के दिन यानी सात फरवरी को मेकर्स ने इसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया। बता दें कि साल 2016 में रिलीज हुई ये फिल्म उस समय फ्लॉप साबित हुई थी। आज फिल्म के री-रिलीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ने री-रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन(Sanam Teri Kasam re release collection) किया है।
री-रिलीज पर कितनी की कमाई? Sanam Teri Kasam re release collection
‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) फिल्म में अभिनेता हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन (Harshvardhan Rane and Mawra Hocane) मुख्य भूमिका में है। भले ही फिल्म रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर कमाई ना कर पाई हो। लेकिन जिसने भी इस फिल्म को देखा वो इसकी स्टोरी और एक्टर्स की एक्टिंग का फैन हो गया। ऐसे में फिल्म के री-रिलीज पर दर्शकों के बीच इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। री-रिलीज से पहले फिल्म की एड़वास बुकिंग खोल दी गई थी।
खबरों की माने तो री-रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब पांच करोड़ की कमाई की है। हालांकि ये शुरूआती आंकड़ें है। ऑफिशियल आंकड़ों में थोड़ा बदलाव हो सकता है।
दूसरे पार्ट की घोषणा ( sanam teri kasam 2 Release)
बता दें कि इस फिल्म के बाद से ही लोग इसके सीक्वल की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब नौ साल बाद फिल्म के दूसरे पार्ट sanam teri kasam 2 की आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है। जी हां, एक बार फिर दर्शकों को इंदर और सुरू की कहानी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणा(harshvardhan) के साथ एक फोटो शेयर कर फिल्म के दूसरे पार्ट सनम तेरी कसम 2 का ऐलान किया था।
क्या है सनम तेरी कसम की कहानी? (Sanam Teri Kasam Story)
सनम तेरी कसम की कहानी इंदर और सरू के इर्द गिर्द घूमती है। इस दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी की हैप्पी एंडिग नहीं है। अपने पिता को खुश करने के लिए सरू अपने लिए IIT-IIM से पढ़ा-लिखा पति ढूंढ रही होती है। इसी बीच उसे एक इंदर से प्यार हो जाता है। दोनों की प्रेम कहानी में कई सारे मोड आते है। जो कि दर्शकों को स्क्रीन से बांध कर रखती है।