2016 में रिलीज हुई क्लासिक कल्ट फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हैरानी की बात तो ये है कि जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप साबित हुई थी। हाल ही में मेकर्स द्वारा फिल्म के दूसरे पार्ट sanam teri kasam 2 का एलान किया गया था। बता दें कि फिल्म की री-रिलीज धमाल मचाती नजर आ रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने एडवांस में भी करोड़ों की कमाई कर ली है।
फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन (Sanam Teri Kasam re-release 1st Day collection)
आजकल बॉलीवुड में फिल्मों को री-रिलीज करने का ट्रेंड चल रहा है। इसमें कुछ फिल्में ऐसी है जो जिसने री-रिलीज के समय खूब कमाई की। ऐसे में अब इस लिस्ट में सनम तेरी कसम भी शामिल होने वाली है। तेरी कसम की है, जो रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने के लिए तैयार है।
फिल्म आज यानी रोज डे 7 फरवरी को रिलीज हो गई है। इससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग खोल दी गई थी। खबरों की माने तो सनम तेरी कसम ने ओपनिंग डे के लिए करीब 20 से 39 हजार टिकट बेच दिए है। ऐसे में फिल्म सनम तेरी कसम पहले दिन दो करोड़ की कमाई कर सकती है।
इन फिल्मों के साथ हो रहा क्लैश
7 फरवरी को सनम तेरी कसम सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म का क्लैश लवयापा, बैडएस रवि कुमार, इसके अलावा क्रिस्टोफर नोलन की साई-फाई फिल्म इंटरस्टेलर (Interstellar) भी री-रिलीज हुई है। बता दें कि साल 2016 में सनम तेरी कसम का लाइफटाइम कलेक्शन 16 करोड़ के आसपास रहा। अब देखना होगा कि फिल्म ये रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।
sanam teri kasam 2 देगी सिनेमाघरों में दस्तक
बता दें कि साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद से ही लोग इसके सीक्वल की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब आठ साल बाद फिल्म के दूसरे पार्ट sanam teri kasam 2 की आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है। जी हां, एक बार फिर दर्शकों को इंदर और सुरू की कहानी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणा(harshvardhan) के साथ एक फोटो शेयर कर फिल्म के दूसरे पार्ट सनम तेरी कसम 2 का ऐलान किया है।