Salman Khan Health: बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए दर्शक काफी लम्बें समय से इंतज़ार कर रहे है। हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था। जिसमें अभिनेता टाइगर का मैसेज देते हुए नज़र आए।
फिल्म के टीज़र के बाद दर्शकों की फिल्म के लिए उत्सुकता और बढ़ गई है। इसी बीच ‘टाइगर 3’ स्टार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक कार्यक्रम में डांस करते नज़र आ रहे है। वीडियो देख फैंस सलमान की हेल्थ को लेकर चिंतित है।
सलमान की डांस वीडियो हुई वायरल
सोशल मीडिया पर सलमान की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें सलमान एक कार्यक्रम में डांस करते नज़र आ रहे है। वो अपनी फिल्म ‘दबंग’ के गाने ‘हमका पीने है’ में डांस करते दिखाई दे रहे है।
ब्लैक टीशर्ट और ट्रॉउज़र के साथ सिल्वर जैकेट पहने अभिनेता स्टेज पर बैक ग्राउंड डांसर्स के साथ परफॉर्म कर एन्जॉय करते नज़र आ रहे है। जैसे ही अभिनेता की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। फैंस के कमेंट इस वीडियो पर आने शुरू हो गए। ऐसे में फैंस अभिनेता की हेल्थ को लेकर चिंतित है।
फैंस अभिनेता की हेल्थ को लेकर चिंतित
वीडियो में अभिनेता डांस करते समय थोड़े थके से लग रहे है। वीडियो देख ऐसा लग रहा है की उनकी तबियत ठीक नहीं है। ऐसे में उनके फैंस उनकी हेल्थ को लेकर काफी परेशान है।
एक यूजर ने लिखा ‘भाई का कमबैक खतरनाक होने वाला है। लेकिन अपनी हेल्थ पर भी ध्यान दें।’ तो वहीं दूसरे ने लिखा की ‘उन्हें अपनी हेल्थ का ख्याल रखना चाहिए।’ तो वहीं एक अन्य ने लिखा ‘टाइगर 3 के बाद भाईजान को थोड़ा ब्रेक ले लेना चाहिए और अपनी हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए।’