Entertainmenthighlight

सऊदी अरब में एक साथ बॉक्सिंग मैच देख रहे Salman Khan और Cristiano Ronaldo, Viral Video देख फैंस हुए खुश

Salman Khan-Cristiano Ronaldo Video Viral: सऊदी अरब के रियाद में हाल ही में एक एमएमए मैच हुआ था। इस बॉक्सिंग मैच के लिए के लिए दूर दूर से कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी।

लेकिन उन्में से दो ऐसे बड़े नाम थे जिन्होंने भारत में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। दो बड़े सितारें सलमान खान (Salman Khan) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को एक साथ एक ही फ्रेम में देखकर फैंस काफी खुश हो गए।

सलमान और रोनाल्डो एक साथ दिए दिखाई

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान और दुनिया के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक साथ एक ही फ्रेम में नज़र आएं। सलमान और रोनाल्डो बॉक्सिंग मैच का आनंद लेने सऊदी पहुंचे। दोनों ही स्टार्स की इंडिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में दोनों को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश है।

सलमान और रोनाल्डो की वीडियो हुई वायरल

सलमान खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में सलमान, रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज (Georgina Rodriguez) एक साथ मैच का आनंद उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है की सलमान खान एमएमए मैच को देख रहे हैं। उनके बगल में जॉर्जिना बैठी हैं और फिर रोनाल्डो है। दोनों की साथ में तस्वीरें और वीडियोस वायरल हो रही है। लोग दोनों की ये वीडियो देख अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है।

https://twitter.com/belikebarfi/status/1718455607693349233

Back to top button