बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। सलमान खान तीन दशकों से काफी निर्देशकों के साथ काम कर चुके है। करण जौहर और सलमान एक साथ किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ नहीं आए है केवल फिल्म कुछ कुछ होता है’ को छोड़कर।
इस फिल्म में भी सलमान ने सिर्फ कैमियो किया था। ऐसे अब इन दोनों की जोड़ी जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगी। एक एक्शन फिल्म के लिए दोनों साथ आने वाले है।
फिल्म का तय हुआ शेड्यूल
खबरों की माने तो बीते छह महीनो से फिल्म को लेकर सलमान, करण जौहर और निर्देशक विष्णुवर्धन के बीच बातचीत चल रही है। जिसके बाद अब फाइनली फिल्म का शेड्यूल तय हो गया है। सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ के बाद इस फिल्म का शूट करेंगे।
फिल्म के निर्देशक
फिल्म को 7 से 8 महीने में शूट किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन करेंगे। निर्देशक ने आखिरी फिल्म ‘शेरशाह’ को डायरेक्ट किया है। फिल्म को दर्शको द्वारा काफी प्यार मिला था। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थे। ऐसे अब विष्णुवर्धन की ये दूसरी फिल्म होगी जिसका निर्देशन वो करेंगे।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। सलमान इस फिल्म में ऐसे एक्शन सीन परफॉर्म करेंगे जो दर्शकों ने पहली बार देखे होंगे। स फिल्म को मेकर्स द्वारा अगले साल क्रिसमस में रिलीज़ किया जाएगा। ताकि फिल्म को क्रिसमस और छुट्टियों का फायदा मिल सके। सलमान अपने किरदार में ढलने के लिए फिजिकल ट्रेनिंग करेंगे।
‘टाइगर 3’ में आएंगे नजर
बता दें की सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ इसी साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली है। फिल्म की वजह से वो काफी बिज़ी है। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में भी सलमान के अपोजिट कैटरीना कैफ नज़र आएंगी। शाहरुख़ खान का फिल्म में कैमियो भी दर्शकों को देखने को मिलेगा।