Salman Khan Documentry Beyond The Stars: बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान आज कल अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर खबरों में बने हुए है।
दिवाली यानी की 12 नवंबर को सलमान और कैटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में सलमान से जुडी एक और खबर सामने आ रही है। अभिनेता की बहुप्रतीक्षित डॉक्यूमेंट्री ‘बियान्ड द स्टार ‘ की रिलीज़ डेट का खुलासा हो गया है।
डॉक्यूमेंट्री बनाने का किसका था आइडिया?
सलमान खान ने बताया की इस डॉक्यूमेंट्री ‘बियान्ड द स्टार’ का आईडिया उनकी क्लोज फ्रेंड यूलिया वंतूर का था।
इस डॉक्यूमेंट्री सूत्रधार यूलिया ही है।
खबरों की माने तो डॉक्यूमेंट्री का सूत्रधार यूलिया को बनाने का आईडिया निर्माताओं ने इसलिए लिया क्योंकि उन्हें व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से सलमान के बारें में पता है।ऐसे में यूलिया सलमान के अनुभवों और जिंदगी के बारें बताने के लिए सही रहेगी।
कब रिलीज होगी फिल्म
खबरों की माने तो डॉक्यूमेंट्री का पोस्ट प्रोडक्शन फैज़ पूरा हो गया है। इस सीरीज को 27 दिसंबर यानी सलमान के 58वें जन्मदिन पर जारी किया जाएगा। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में सलमान के करीबी रिश्तेदार, दोस्तों के इंटरव्यू होंगे। जिससे दर्शकों को सलमान की पर्सनल लाइफ के बारें में पता चलेगा।
टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग शुरू
बता दें की इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफार्म के जारी किया जाएगा। फिलहाल सभी की निगाहें टाइगर 3 पर अटकी हुई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म को डायरेक्ट मनीष शर्मा ने किया है। फंस और सलमान खान को इस फिल्म से काफी उमीदें है। सोलो रिलीज के कारण दिवाली पर फिल्म को शानदार ओपनिंग मिल सकती है।