Big NewsUttarakhand

6000 करोड़ की धोखाधड़ी में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे साकेत सहित 18 पर FIR

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा बड़ी मुसीबत में फंसे हैं। साकेत बहुगुणा पर 6000 करोड़ की धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगा है। उनपर इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला एक बड़ी लैंड डील से जुड़ा हुआ है। ये मुकदमा गाजियाबाद के इंद्रापुरम थाने में दर्ज हुआ है। गाजियाबाद के मशूहर शिप्रा मॉल ग्रुप के मालिक अमित वालिया ने इंडिया बुल्स के कई निदेशकों और अन्य अधिकारियों पर 6000 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

इस नामजद एफआईआर में साकेत बहुगुणा का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि साकेत बहुगुणा इंडिया बुल्स कंपनी में निदेशक पद पर थे और बेहद रसूखदार माने जाते थे।

Back to top button