कई राज्यों में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट किया गया था जारी
आपको बता दें बीते कुछ घंटे पहले देश के कई राज्यों में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गोवा, पुदुचेरी में अलर्ट जारी किया गया था. एक लॉरी ड्राइवर के फोन कॉल के बाद कर्नाटक पुलिस ने अलर्ट जारी किया था लेकिन पुलिस ने फिर से अहम जानकारी दी है और इस फोन कॉल को मात्र अफवाह बताया जिसमें एक सेना का जवान गिरफ्तार किया गया.
हमला ट्रेन में होने की आशंका जताई गई थी
साथ ही कर्नाटक पुलिस को कल दोपहर एक लॉरी ड्राइवर ने बताया कि तमिलनाडु के रामनाथपुरम में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद लॉरी ड्राइवर ने कर्नाटक पुलिस को फोन कर सारी बातें बताई. लॉरी ड्राइवर के मुताबिक 19 आतंकी छिपे हैं जो इन 8 राज्यों हमला कर सकते हैं. हमला ट्रेन में होने की आशंका जताई गई थी.