उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर शहर के इंदिरा कॉलोनी में एक तेज रफ्तार कार ने तीन साल की छोटी बच्ची को टक्कर मार दी। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका रुद्रपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- Advertisement -
बच्ची की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर निवासी राकेश कुमार की तीन साल की बेटी खुशी दोपहर 11 बजे के आसपास घर के बगल में मौजूद दुकान में सामान लेने गई। वहां से लौटते समय सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।
बच्ची गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। बच्ची के पिता ने बताया की खुशी के सिर से काफी खून बह गया है साथ ही चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई है।
कार चालक की तलाश जारी
मौके पर घटनास्थल में आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के सहारे कार को पुलिस चौकी पहुंचाया। एसएचओ विक्रम राठौर का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।