Rudraprayag : जनसेवा हो प्राथमिकता, DM प्रतीक जैन ने पदभार संभालते ही अधिकारियों को दी सख्त हिदायत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जनसेवा हो प्राथमिकता, DM प्रतीक जैन ने पदभार संभालते ही अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
रुद्रप्रयाग dm

रुद्रप्रयाग के नवनियुक्त DM प्रतीक जैन ने सोमवार को विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर विभागीय अधिकारियों का परिचय लेकर उनके विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. बैठक के दौरान डीएम ने केदारनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यात्रा मार्ग, ठहरने की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, साफ-सफाई, पेयजल एवं यात्रियों से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए.

DM ने की त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों की समीक्षा

डीएम प्रतीक जैन ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों की भी समीक्षा की और संबंधित विभागों को समयबद्ध रूप से निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. डीएम ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक संसाधनों की समयपूर्व उपलब्धता पर बल दिया. इसके अलावा आपदा प्रबंधन के मद्देनजर डीएम ने सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए. डीएम जैन ने संभावित आपदाओं से निपटने के लिए राहत एवं बचाव सामग्री की उपलब्धता, त्वरित संचार व्यवस्था, आपातकालीन नियंत्रण कक्ष की सक्रियता और आपदा से पहले अभ्यास पर विशेष बल दिया.

DM ने ली विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों की जानकारी

डीएम ने विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों की जानकारी ली. साथ ही इस वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित कार्यों के संबंध में सभी विभागों से जानकारी ली. उन्होंने परियोजना प्रबंधक उरेडा को निर्देशित किया कि वह जिले के जिन सरकारी कार्यालय और भवनों में सोलर पैनल स्थापित किए गए हैं उनकी विस्तृत रिपोर्ट आगामी 10 जुलाई तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इसके अलावा डीएम ने अगस्त्यमुनि में निर्माणाधीन खेल मैदान के निर्माण संबंधी जानकारियां भी संबंधी अधिकारियों से ली. डीएम ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वह आम जनमानस, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से निरंतर वार्ता कर आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें.

जनता से जुड़ने के लिए निकालूंगा समय : DM

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि वे अपने निर्धारित कार्यालय समय के अतिरिक्त भी जनता से जुड़ने के लिए समय निकालेंगे. साथ ही वह फील्ड विजिट, जन चौपाल, और ग्राम सभाओं में जाकर सक्रिय भागीदारी के माध्यम से सीधे लोगों से मिलकर उनकी वास्तविक समस्याओं से अवगत होंगे. डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी जनता के प्रति संवेदनशील और सहयोगात्मक रवैया अपनाएं और कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या बताने में हिचकिचाहट महसूस न करे.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।