DehradunBig News

उत्तराखंड सरकार की पहल : नेशनल गेम्स के पदक विजेताओं के नाम पर लगाए जाएंगे रूद्राक्ष के 1600 पेड़

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज के समीप स्थित वन विभाग की 2.77 हेक्टेयर जमीन को जल्द नई पहचान मिलने जा रही है. यह पहचान खेल वन के रूप में होगी. राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले 1600 खिलाड़ियों के नाम से यहां पर रूद्राक्ष के पेड़ लगाए जाएंगे. राष्ट्रीय खेल सचिवालय ग्रीन गेम्स का प्रभावी संदेश देने के लिए 10 फरवरी को यहां एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है.

पदक विजेताओं के नाम पर लगाए जाएंगे रूद्राक्ष के पेड़

38 वें राष्ट्रीय खेलों की थीम ग्रीन गेम्स की रखी गई है. उत्तराखंड सरकार ने हरित पहल करते हुए राष्ट्रीय खेलों में कई कदम ऐसे उठाए हैं. इस क्रम में पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में उनके नाम से पौधा रोपने का कार्यक्रम भी शामिल है. राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में खुद पीएम मोदी ने उत्तराखंड सरकार की हरित पहल की सराहना की थी. खेल वन जिस जगह पर विकसित किया जाना है, उसे तैयार किया जा रहा है.

पेड़ों की सुरक्षा के किए जा रहे इंतजाम

बता दें आगामी 10 फरवरी को यहां पर आयोजित कार्यक्रम में खेल वन का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. इस पूरे इलाके की तारबाड़ की जा रही है, ताकि जब यहां पर पेड़ लगा दिए जाएं, तो उसकी सुरक्षा भी हो सके.

बोर्ड पर उकेरी जाएंगी ये पंक्तियां

राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा का कहना है कि यहां लगाए जाने वाले हर पेड़ से हमारी स्मृतियों में विजेताओं का सुनहरा प्रदर्शन ताजा रहेगा. चैंपियन हमें प्रेरित करते हैं. खेल वन के लिए तैयार किए जा रहे बड़े बोर्ड पर “चैंपियनस इंस्पायर अस, दियर लेगेसी ब्लूम्स इन एवरी ट्री वी प्लांट” ये पंक्तियां उकेरी जा रही हैं.

ग्रीन गेम्स की थीम पर किया जा रहा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हम ग्रीन गेम्स की थीम पर राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन कर रहे हैं. सीएम ने कहा हमने हरित पहल करते हुए कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिनसे दूर-दूर तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश जाएगा. खेल वन इस कड़ी में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button