पिरान कलियर दरगाह परिसर में कुछ महिलाओं की आपस में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिलाएं एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे चला रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पिरान कलियर दरगाह परिसर में जमकर हुआ हंगामा
पिरान कलियर एक धार्मिक स्थल है जहां पर दूर दराज से श्रद्धालु अपनी मन्नत मुरादे मांगने आते हैं। दरगाह साबिर पाक में सर झुकाकर अपनी आस्था का इजहार करते हैं। लेकिन दरगाह परिसर में कुछ महिलाओं द्वारा भीख मांगने का काम इस तरह से किया हुआ है के जैसे दरगाह परिसर उनकी अपनी निजी संपत्ति हो।
ये महिलाएं दूर-दराज से आए हुए श्रद्धालुओं के साथ ऐसा व्यवहार करती है जैसे भीख ना मांग कर जबरदस्ती कर रही हो। शनिवार को इन्ही भीख मांगने वाली कुछ महिलाओं के बीच जमकर लात-घूसे चले। इस दौरान यहां जमकर हंगामा हुआ।
भीख मांगने वाली महिलाओं में चले लात-घूसे
भीख मांगने वाली महिलाओं द्वारा लड़ने के कारण हुए हंगामे से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पीआरडी जवान के द्वारा छुड़ाए जाने के बावजूद ये महिलाएं नहीं मानी। दरगाह परिसर में हंगामा होने को लेकर लोग दरगाह प्रबंधक पर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन महिलाओं को दरगाह परिसर से बाहर क्यों नहीं निकाला जाता है ?