highlightPithoragarh

पिथौरागढ़ के दौरे पर सरसंघ चालक मोहन भागवत, चार दिन यहीं करेंगे प्रवास

सरसंघ चालक मोहन भागवत पिथौरागढ़ दौरे पर हैं। मोहन भागवत अगले चार दिनों तक सीमांत जिले पिथौरागढ़ में ही प्रवास करेंगे। यहां जनमानस के साथ वर्तमान की शाखा मिलन और मंडली संघ कार्य के विस्तार पर चर्चा की जाएगी।

पिथौरागढ़ के दौरे पर सरसंघ चालक मोहन भागवत

शनिवार की शाम  राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सरसंघ चालक डॉ. मोहन मधुकर राव भागवत फ्लाइट से दिल्ली से पंतनगर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने पतंनगर में ही थोड़ा विश्राम किया। इसके बाद वो सड़क मार्ग से चंपावत के लिए रवाना हो गए। जिसके बाद वो पिथौरागढ़ पहुंचे।

अगले चार दिन पिथौरागढ़ में प्रवास करेंगे मोहन भागवत

मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. भागवत चार दिन तक सीमांत जिले पिथौरागढ़ में ही प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वो संघ के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही वो जिले के प्रचारकों व वरिष्ठ प्रचारकों के साथ भी बातचीत करेंगे। इस दौरान मंडली संघ कार्य के विस्तार पर भी चर्चा की जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button