highlightLIVE

उत्तराखंड: रायवाला पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, शुरू होगा चिंतन शिविर

cabinet minister uttarakhand

रायवाला: रायवाला स्थित औरोवेली आश्रम में आज से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत रायवाला स्थित औरोवैली आश्रम पहुंच गए। सुबह करीब सात बजे मसूरी एक्सप्रेस से रायवाला जंक्शन पहुंचे। वहां से उनका काफिला आश्रम के लिए रवाना हुआ।

इस दौरान उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे और थानाध्यक्ष रायवाला भूवनचंद्र पुजारी मय फोर्स मौजूद रहे। वहीं शिविर में शामिल होने के लिए अन्य पदाधिकारियों के आने का सिलसिला रविवार से प्रारंभ हो चुका है। संघ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आज शाम को विधिवत चिंतन शिविर शुरू होना है।

रायवाला में अगले सात दिन तक वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। बीते शनिवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल भी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। लोकल इंटेलिजेंस व स्थानीय प्रशासन की टीम कार्यक्रम स्थल के आसपास डेरा डाले हुए है।

Back to top button