यूपी में मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में हंगामे के बीच 60 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां पुलिस पर मतदाताओं को रोके जाने और रिवाल्वर दिखाने का आरोप लगा है। व्यवस्था बिगड़ने पर रुड़कली और जौली में तैनात दो उपनिरीक्षक निलंबित कर दिए हैं।
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल
बता दें कि मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ककरौली एसओ पर मतदाताओं को रिवाल्वर दिखाने और मतदान से रोकने के आरोप लगाते हुए एक्स पर पोस्ट किया।
वही रिवाल्वर तानने का मामले में एसएसपी अभिषेक कुमार का कहना है कि ककरौली में थानाध्यक्ष कोतवाली का एक वीडियो साजिश के तहत वायरल किया जा रहा है। ये वीडियो आधी है। पूरा सत्य यह है कि यहां दो पक्षों में झड़प की सूचना पर पुलिस पहुंच थी। पुलिस ने रोड जाम करने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया तो पथराव किया। ये वीडियो जब रिकॉर्ड किया गया तब उपद्रवी वहां से भाग गए और महिलाओं को आगे कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति संभालने का प्रयास किया। पथराव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दो दरोगा को किया निलंबित
जौली और सीकरी गांव में मतदाताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बैरियर लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की। आरोप लगाया गया कि मुस्लिम मतदाताओं को घरों से नहीं निकलने दिया गया। चुनाव आयोग तक इसकी शिकायतें पहुंची हैं। एसएसपी अभिषेक ने बताया कि रुड़कली में तैनात शाहपुर थाने के दरोगा नीरज कुमार और जौली में तैनात दरोगा ओमपाल सिंह को ढिलाई बरतने पर निलंबित कर दिया या है। सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि चुनाव आयोग को हर स्थिति से अवगत कराया गया है।