बॉलीवुड के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते है। ऐसे में वो अपनी फिल्म सिंघम अगेन को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए है। सिंघम अगेन के लिए अभिनेता अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है।
रोहित ने की मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात
फिल्म प्री-प्रोडक्शन के फेज में है। कुछ ही महीनों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। ऐसे में निर्देशक रोहित शेट्टी को मॉरीशस में स्पॉट किया गया। जहां वो मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ से अपनी फिल्म के सिलसिले में मिले। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रविंद जुगनौथ ने खुद दी।
फिल्म की शूटिंग
खबरों की माने तो फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग मॉरीशस में इसी साल अक्टूबर के समय शुरू हो जाएगी। रोहित इससे पहले भी मॉरीशस के पीएम से मिल चुके है। साल 2015 में फिल्म दिलवाले के सिलसिले में उन्होंने तत्कालीन प्रधान मंत्री अनिरुद्ध जुगनौथ से मुलाकात की थी। बता दें की अनिरुद्ध जुगनौथ वर्तमान प्रधान मंत्री के पिता है।
रोहति शेट्टी वर्क फ्रंट
फिल्म दिलवाले ऐ लिए निर्देशक ने पानी के अंदर कुछ सीन्स शूट किए थे। इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण, जैसे शानदार कलाकार मौजूद है। फिलहाल रोहित शेट्टी रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन को होस्ट कर रहे है।