Big NewsDehradun

रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली

चर्चित प्रेमनगर रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों का बुधवार देर रात पुलिस से आमना-सामना हुआ। मुजफ्फरनगर–मंगलौर बॉर्डर स्थित बरला–पुरकाजी क्षेत्र में पुलिस और फरार आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों आरोपी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोहम्मद अजहर त्यागी पुत्र अब्दुल रब मूल रूप से थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) का निवासी है। दूसरा आरोपी आयुष कुमार उर्फ सिकंदर पुत्र विजय कुमार, निवासी मालैंडी, शामली (उत्तर प्रदेश) है।

रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़

देहरादून पुलिस आरोपियों की लगातार तलाश में जुटी थी। पीछा करने के दौरान जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों ने भागने का प्रयास किया और फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियां दोनों को लगीं।

घायलों को एम्स में किया रेफर

मुठभेड़ में एक आरोपी के दोनों पैरों और एक हाथ में गोली लगी। तो वहीं दूसरे के दोनों पैरों में गोली लगी है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक इलाज के लिए उन्हें CHC गुरुकुल नारसन ले जाया गया। जहां से बाद में एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

दोनों आरोपी समुदाय विशेष से संबंधित होने के कारण पुलिस ने पूरे बॉर्डर इलाके को अलर्ट कर दिया है। फिलहाल घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच जारी है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button