देहरादून में बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे की वजह बस चालक की अचानक तबियत बिगड़ना बताई जा रही है।
रोडवेज की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
बता दें बुधवार सुबह चंद्रबनी चौक पर यूपी रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक की तबियत बिगड़ने के चलते बस सड़क किनारे नाले में जा गिरी। हादसे में एक यात्री और बस चालक को हल्की चोटें आई है। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
चालक की तबियत बिगड़ने से हुआ हादसा
रोडवेज बस चालक की तबीयत बिगड़ने से यात्रियों की जान पर बन आई। चालक की तबियत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं।