प्रदेश में हर साल मानसून जख्म दे जाता है। पिथौरागढ़ में इस साल मानसून सीजन में कई सड़कें बंद हुई। उनमें से एक सड़क ऐसी भी है जिसे तीन महीने के बाद भी खोला नहीं जा सका है।
कौली-गराली सड़क तीन महीने से बंद है जिस कारण लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों का सामना लाने के लिए भी 22 किमी का पैदल सफर करना पड़ रहा है।
तीम महीने से बंद है कौली-गराली सड़क
मानसून सीजन खत्म होने वाला है लेकिन अब भी पहाड़ों पर कई सड़कें ऐसी हैं जिन्हें खोला नहीं जा सका है। पिथौरागढ़ जिले की कौली-गराली सड़क करीब तीन महीने से बंद है। जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पैदल 22 किमी चलकर ला रहे सामान
सड़क के बंद होने लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही है। आलम ये है कि अपनी रोज की जरूरतों का सामान लेने के लिए भी लोगों को 22 किमी पैदल चलकर जाना पड़ रहा है।
22 किमी सिर और पीठ पर ढो कर सामान लाया जा रहा है। लोगों पर महंगाई की ऐसी मार पड़ रही है कि 200 रुपये सस्ता होने के बाद भी 940 का सिलेंडर लोगों को 1800 रुपये का पड़ रहा है।
सड़क बंद होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बंद होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जरूरी सामान लोगों को पीठ पर ढोकर ले जाना पड़ रहा है। इसके साथ ही कहीं जाने के लिए सड़क बंद होने के लिए उन्हें ज्यादा भाड़ा देना पड़ रहा है।
बता दें कि 21 जून को मानसून की पहली बारिश में ही डीडीहाट-देवीसूना-गराली मोटर मार्ग बंद हो गया था। तब से लेकर अब तक तीन महीने बीत जाने के बाद भी सड़क को नहीं खोला जा सका है।