AlmoraBig News

उत्तराखंड में सड़क हादसा, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 36, सीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं.

अल्मोड़ा हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी

अल्मोड़ा के मार्चुला में सोमवार को हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ गई है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने 36 लोगों के मरने की पुष्टि की है. जबकि दर्जनों लोग घायल हैं. प्रशासन की ओर से गम्भीर घायलों को ऋषिकेश एम्स में एयरलिफ्ट किया जा रहा है. बताया जा रहा है 42 सीटर बस में लगभग 50 यात्री सवार थे. जो पौड़ी से रामनगर के लिए चले थे. इस बीच सल्ट के मार्चुला में बस हादसे का शिकार हो गई.

घायलों का हाल जानने रामनगर पहुंचेंगे सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लापरवाही पाए जाने पर पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने बस दुर्घटना के मृतक परिजनों को चार-चार लाख रूपये और घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कुछ ही देर में मुख्यमंत्री घायलों का हाल जानने के लिए रामनगर पहुंचेंगे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button