बताया जा रहा है कि यमुनोत्रि नेशनल हाइवे पर डामटा के पास ये हादसा हुआ। बस संख्या यूके 04 1541 हरिद्वार से चली थी। इस बस में एमपी के पन्ना के यात्री सवार थे। बस में कुल 28 लोग सवार थे। ये बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने 18 शव बरामद किए हैं। इनकी शिनाख्त की जा रही। 4 घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
वहीं घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद ही सचिवालय स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष में मौजूद हैं। बचाव और राहत कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं।
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।
उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 5, 2022