Udham Singh Nagarhighlight

रुद्रपुर में सड़क हादसा, अनयंत्रित होकर छोटा हाथी वाहन से टकराया बाइक सवार, मौके पर मौत

रुद्रपुर थाना क्षेत्र के लंबाखेड़ा गांव से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बाइक सवार युवक सामने से आ रहे छोटा हाथी वाहन से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।

अनयंत्रित होकर छोटा हाथी वाहन से टकराया बाइक सवार

हादसा शनिवार सुबह का बताया जा रहा है। रुद्रपुर थाना क्षेत्र के लंबाखेड़ा गांव में बाइक सवार युवक सामने से आ रहे छोटा हाथी वाहन से टकरा गया। युवक की पहचान बलजीत सिंह (25) निवासी रामपुर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक युवक रामपुर से नानकमत्ता साहिब की ओर आ रहा था। इस दौरान युवक की बाइक सामने से आ रहे वाहन से टकरा गई।

युवक की मौके पर मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक कंबाइन मशीन पर फोरमैन का काम करता है। युवक जिस वाहन से टकराया था उसमें ओवरलोड रूप से टेंट का सामान भरा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button