Sports

Riyan Parag: ‘अनन्या पांडे हॉट…’, रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री हुई लीक, देखिए वायरल वीडियो

Riyan Parag YouTube History Leak: IPL 2024 में रियान पराग ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। राजस्थान रॉयल्स के इस आल राउंडर ने इस सीजन टीम के लिए काफी रन बनाए। जिसके लिए वो चर्चाओं में बने रहे। लेकिन अब आईपीएल खत्म होने के बाद भी बल्लेबाज खबरों में बने हुए है। कारण है रियान की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री। बल्लेबाज की यूट्यूब हिस्ट्री लीक हो गई है। जिसके बाद से वो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Riyan Parag की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री हुई लीक

दरअसल रियान पराग की यूट्यूब हिस्ट्री लीक होने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इस सर्च हिस्ट्री में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और अनन्या पांडे का नाम नज़र आया। इस सर्च हिस्ट्री की तस्वीरें इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रही है। ऐसे में ये अचानक कैसे सामने आई? चलिए जानते है।

सर्च हिस्ट्री में मिला ये (Riyan Parag Youtube History)

बता दें की रियान पराग का एक गेमिंग चैनल है। जिसमें वो लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं। ऐसे में लाइव स्ट्रीमिंग के समय वो कॉपीराइट फ्री म्यूजिक ढूढ़ रहे थे। ऐसे में जैसे ही उन्होंने सर्च बॉक्स पर क्लिक किया। उनकी सर्च हिस्ट्री में अनन्या पांडे हॉट और सारा अली खान हॉट दिखाई देता है।

https://twitter.com/The_Ruler_of_X/status/1795074606211928310

बता दें की पराग पहली बार सुर्ख़ियों में नहीं आए है। इससे पहले भी वो अपने पोस्ट और ग्राउंड में हरकतों को लेकर चर्चा का विषय बने है। ऐसे में अब रियान की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स करते नज़र आ रहे हैं।

Back to top button