केदारनाथ धाम ओर बदरीनाथ धाम में मौसम खराब होने के चलते ऋषिकेश में पुलिस ने ब्रह्मपुरी चेक पोस्ट पर यात्रियों के वाहनों को आगे जाने से रोक दिया है।
भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बंद
बदरीनाथ हाईवे पर रविवार सुबह बाजपुल चढ़ा पिनौला व टैयापुल के पास भूस्खलन आने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया। हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आने से रास्ता बंद हो गया। जिस वजह से बदरीनाथ धाम की यात्रा अभी रुकी हुई है। हाईवे बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है।
केदारनाथ धाम में भी मौसम खराब
केदरनाथ धाम में रविवार दोपहर को एक बार फिर मौसम बिगड़ गया। खराब मौसम को देखते हुए शासन की ओर से 25 से 30 अप्रैल तक केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण पर रोक लगा दी गई थी। मौसम के साफ न होने से शासन ने पंजीकरण पर लगी रोक को तीन मई तक बढ़ा दिया है।