- Advertisement -
कोतवाली ऋषिकेश एवं एसओजी देहात की संयुक्त टीम ने अवैध शराब की बिक्री एवं रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से 15 पेटी अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को सीज किया है।
कोतवाली पुलिस एवं एसओजी देहात की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान आज (शनिवार को) नटराज चौक के समीप न्यू फ्लाईओवर पर एक सफेद स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। गाडी को चेक करने पर गाडी में 15 पेटी अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है व एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसने अपना नाम व पता अभिलाष कुमार पुत्र राजेंद्र लाल निवासी मेन बाजार रुद्रप्रयाग जनपद रुद्रप्रयाग। हाल निवासी- किराएदार ऑफिसर्स कॉलोनी, धोबी घाट निकट धर्मपुर चौक जनपद देहरादून बताया।
- Advertisement -
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि सैनी, ओमकांत भूषण प्रभारी एस.ओ.जी देहात, आरक्षी कमल जोशी, आरक्षी मनोज कुमार, महिला आरक्षी जमुना नेगी व आरक्षी सचिन सैनी मौजूद थे।