गंगा में दो युवकों के डूबने की खबर सामने आ रही है। इनमें से एक युवक को बचा लिया गया है। लेकिन दूसरे की तलाश अभी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक लापता युवक दिल्ली में ट्रेवल एजेंट का काम करता था। दो दिन पहले ही वो अपने साथी के साथ ऋषिकेश के एक होटल में ठहरा हुआ था।
- Advertisement -
दिल्ली में ट्रेवल एजेंट का काम करता था युवक
जानकारी के मुताबिक लापता युवक अमरजीत (27 वर्ष) पुत्र जसवीर सिंह निवासी प्लाट नंबर 37, सरिता विहार, पाकेट-के जसोला नई दिल्ली शुक्रवार सुबह 10:30 बजे पांडव पत्थर नीमबीच के पास गंगा नदी में अपने साथी मनोज कुमार पुत्र सोनपाल निवासी जसराना हाथरस यूपी के साथ नहाने आया था। इसी दौरान गंगा की तेज धार में दोनों बह गए। हालांकि इनमें से मनोज का मौके पर ही रेस्क्यू कर लिया है।
गंगा में डूबे युवक का रेस्क्यू जारी
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि अमरजीत दिल्ली में ट्रेवल एजेंट का काम करता है। वो अपने दोस्त मनोज के साथ बीते बुधवार को एक होटल में ठहरा था। अमरजीत के रेस्क्यू के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है।