Big NewsEntertainment

Indian Idol 13 Winner: ऋषि सिंह ने जीती इंडियन आइडल सीजन 13 की ट्रॉफी, चमचमाती कार के साथ मिले इतने लाख रुपए  

टीवी के पॉपुलर शो इंडियन आइडल के सीजन 13 का खिताब ऋषि सिंह ने जीत लिया है। ऋषि की शो के शुरुआत से ही एक अच्छी खासी फैन फोलोविंग बन गई थी। वह सभी कंटेस्टेंट में से सबसे ज्यादा लोकप्रिय थे। सोशल मीडिया पर भी लोग ऋषि को ही विनर मान रहे थे।  

टॉप पांच कंटेस्टेंट को हराकर खिताब किया अपने नाम

आपको बता दें की फिनाले की रेस में छह कंटेस्टेंट थे। फिनाले में सोनाक्षी कर, शिवम सिंह, चिराग कोटवाल, बिदिप्ता चक्रवर्ती और देवोस्मिता रॉय के साथ टॉप सिक्स में ऋषि सिंह भी शामिल थे। इन पांच कंटेस्टेंट को हराकर ऋषि ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

फिनाले में विजेता चुने जाने के लिए लाइव वोटिंग की गई थी। जिसमें ऋषि को सबसे ज्यादा वोट मिले और वह प्रथम आए।  देवोस्मिता रॉय दूसरे स्थान पर और चिराग तीसरे नंबर पर आए।

25 लाख रुपयों के साथ मिली एक चमचमाती कार

ऋषि को इंडियन आइडल की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रूपए भी मिले हैं। इसके साथ ही उन्हें एक ब्रांड न्यू कार भी दी गई है। ऋषि को सोनी म्यूजिक इंडिया की तरफ से सिंगिंग का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है।

शो के शुरुआत में उन्होंने तू पहला पहला प्यार गाया था। इसी गाने से वह लोगों के चहेते कंटेस्टेंट बन गए। इसके बाद वह एक के बाद एक गाने अपनी सुरीली आवाज में गाते रहे और दर्शकों का दिल जीतते गए।

देहरादून के हिमगिरी जी विश्वविद्यालय से कर रहे है पढाई

आपको बता दें की ऋषि सिंह यूपी के अयोध्या के रहने वाले है। 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने कैंब्रियन स्कूल से की है। जिसके बाद वह अब आगे की पढ़ाई देहरादून के हिमगिरी जी विश्वविद्यालय से कर रहे हैं। सिंगिंग के साथ वह गाने लिखने के भी शौक़ीन हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button