हरिद्वार। उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर है। बता दें कि रिटायर्ड आइएफएस अधिकारी सनातन सोनकर राजनीती में कदम रखने जा रहे हैं। वो जल्द ही कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सनातन सोनकर हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सनातन सोनकर 11 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की चुनाव संचालन समिति के प्रभारी हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। ज्वालापुर विधानसभा से उनके चुनाव लड़ने की संभावनाओं को देखते हुए इस सीट पर चुनावी संघर्ष दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है