केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग में गुरुवार देर रात को हुए भूस्खलन में 19 लोग लापता हो गए थे। इस आपदा के बाद से रेस्क्यू अभियान जारी है। रेस्क्यू अभियान में एडवांस उपकरणों की सहायता ली जा रही है।
गौरीकुंड आपदा में एडवांस उपकरणों से किया जा रहा रेस्क्यू
केदारनाथ धाम के गौरीकुंड में देर रात भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के बाद एसडीआरएफ और गृह विभाग बेहद प्रोफेशनल तरीके से रेस्क्यू अभियान को चला रहा है। रेस्क्यू अभियान एडवांस उपकरणों से किया जा रहा है।
इस बारे में विशेष सचिव गृह रिदम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि सीएम धामी के निर्देशों पर लापता हुए लोगों की तलाश के लिए मलबे में सर्च करने के साथ-साथ एसडीआरएफ की एडवांस टीमों को नदी के किनारे भी तैनात किया गया है।
अगर कोई पानी में बह कर आता है या ऐसी कोई खबर मिलती है तो ऐसी टीमें तत्काल रिस्पांस करेंगी। राज्य के पास मौजूद एडवांस सोनार मशीन द्वारा अंडर वॉटर सर्च अभियान के साथ-साथ ड्रोन के माध्यम से भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
19 लोग लापता, तीन के शव हुए बरामद
केदारनाथ पैदल मार्ग में गुरुवार देर रात को हुए भूस्खलन में लापता लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गई। जो कि पहले 13 बताई जा रही थी। जबकि मौके पर रेस्क्यू कर रही एसडीआरएफ की टीम ने अब तक तीन शव भी बरामद कर लिए हैं।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
घटना की जानकारी के बाद जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ0 सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे मौके पर पहुॅंचे। उन्होंने वहां पर हुए घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही नुकसान का जायजा भी लिया।