- Advertisement -
देहरादून: राजधानी देहरादून में एक छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक छात्र शहर की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था। छात्र का शव उसके कमरे में चादर के फंदे से पंखे पर लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मामले की जानकारी पीजी के मालिक ने दी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार दिन में प्रेमनगर थाने को युवके के पीजी में आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस को बताया गया कि विक्रांत शर्मा पुत्र अरुण कुमार शर्मा, निवासी रिलैक्सो पीजी ग्राम पौधा ने प्रेमनगर पुलिस को छात्र के आत्तहत्या करने की सूचना दी थी।
उसने बताया कि पीजी में पेट्रोलियम और ऊर्जा शिक्षा विश्वविद्यालय (UPES) में पढ़ने वाले छात्र शुभम प्रदीप्त पुत्र पंकज कुमार गुप्ता उम्र 22 वर्ष, निवासी फ्लैट नंबर 1931 सिंडिकेट कॉलोनी उलियन कदमा थाना कदमा जिला पूर्वी सिंह भूमि झारखंड ने कमरे के अंदर पंखे से चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली है। पुलिस ने शव के पंचायतनामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेसन अस्पताल भेजा। फांसी लगाने के संबंध में जांच जारी है।