Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, बिजली गिरने की संभावना

Bad weather alert

देहरादून : बीती रात रायपुर के मालदेवता में मौसम का कहर देखने को मिला। बता दें कि मालदेवता में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। घरों दुकानों ढाबों में मलबा घुस गया और कई रास्ते अवरुद्ध हो गए। बता दें कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। जी हां मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार राज्य के पौडी़ , पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत जिलों में 12 जून को कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर, देहरादून और टिहरी जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना है।  इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो शनिवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। 13 जून को भी देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल ससकती हैं।

Back to top button