Nationalhighlight

new india cooperative bank : RBI ने लगाया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन, अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे ग्राहक

new india cooperative bank : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सहकारी बैंक के बचत, चालू या किसी अन्य जमा खाते से निकासी पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध के बाद मुंबई में स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बहार अपना पैसा निकालने के लिए ग्राहकों की लंबी कतारें लग गई है.

RBI ने लगाया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन, जानें क्यों की ये कार्रवाई

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक की खराब वित्तीय स्थिति के चलते बैंक पर प्रतिबंध लगाए हैं. जानकारी के अनुसार बैंक पिछले दो सालों से लगातार घाट में चल रहा था. 2023 में बैंक को 30 करोड़ से अधिक का घाटा हुआ था. जबकि मार्च 2024 में बैंक को 22 करोड़ रुपए से अधिक का घाटा हुआ. बैंक की बिगड़ती हालत को देखने के बाद आरबीआई ने यह कदम उठाया है, ताकि ग्राहकों का पैसा सुरक्षित बैंक पर रहे. इसके साथ ही बैंक पर भी ज्यादा वित्तीय दबाव न पड़े. हालांकि आरबीआई ने साफ किया है कि बैंक का लाइसेंस रद्द नहीं किया है.

ग्राहकों की जमा की गई राशि वापस मिलेगी या नहीं ?

बता दें जिन भी ग्राहकों का पैसा न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में जमा है. उन्हें घबराने की कोई जरुरत नहीं है, डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत हर एक खाताधारक को पांच लाख रुपए वापस मिलेंगे. लेकिन यदि आपके बैंक खाते में बहुत ज्यादा राशि है तो आपको फिलहाल बैंक की वित्तीय स्थिति में सुधार होने या समाधान निकलने का इंतजार करना होगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button