Char Dham YatraUttarakhand

रावल अमरनाथ नंबूदरी बने बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी, विधि-विधान से गर्भगृह में किया प्रवेश 

नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी अब बद्रीनाथ के नए पुजारी बन गए हैं। शनिवार को उनका तिलपात्र किया गया था जिसके बाद रविवार को उन्होंने धाम में स्थित पंचधाराओं में जाकर स्नान किया। जिसके बाद विधि-विधानपूर्व उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश किया।

रावल अमरनाथ नंबूदरी बने बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी

रावल अमरनाथ नंबूदरी आज से बद्रीनाथ धाम के नए मुख्य पुजारी होंगे। आज सुबह पंचधाराओं में स्नान करने के बाद रावल अमरनाथ नंबूदरी मंदिर पंहुचे। जिसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित हवन कुंड में हवन किया। हवन करने के बाद उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया।

मंदिर में होने वाली समस्त पूजाएं करेंगे नए रावल

मंदिर के गर्भगृह में पहले से मौजूद निवर्तमान रावल के साथ रावल अमरनाथ नंबूदरी ने भगवान को बाल भोग लगाया इसके बाद आरती की। जिसके बाद दोनों स्वर्ण छड़ी के साथ रावल निवास में पंहुचे। बता दें कि अब से नए रावल अमरनाथ ही बद्रीनाथ मंदिर में होने वाली सभी पूजाएं करेंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button