भगवान जगन्नाथ Jagannath की रथ यात्रा रविवार को शुरु हुई। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने देशवासियों को रथ यात्रा शुरुआत की शुरभकामनाएं दी हैं। वही पीएम मोदी ने भी सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इसी के साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वो भी इस्कॉन द्वारा आयोजित रथ यात्रा में भाग लेंगी।
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी बधाई
बता दें कि एक्स पर पोस्ट करते हुए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने लिखा, मैं भगवान Jagannath की रथ यात्रा की शुरुआत पर बधाई दी। उन्होनें लिखा कि भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। आज देश-दुनिया के अनगिनत जगन्नाथ-प्रेमी रथ पर विराजमान तीनों भगवत्स्वरूपों के दर्शन हेतु उत्साह-पूर्वक प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस महापर्व के अवसर पर महाप्रभु श्री जगन्नाथ से मैं सभी के सुख, शांति और समृद्धि हेतु प्रार्थना करती हूं। जय जगन्नाथ!
पीएम मोदी ने दी बधाई
वहीं पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, सभी को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुरुआत पर बधाई। उन्होने लिखा कि पवित्र रथ यात्रा की शुरुआत पर बधाई। हम महाप्रभु जगन्नाथ को नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहे। रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ से जुड़ा एक त्योहार है।