देहरादून के कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती संग दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता ने सहारनपुर निवासी हुसैन नाम के युवक पर आरोप पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है की कुछ समय पहले उसकी मुलाकात हुसैन से हुई थी। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। एक दिन आरोपी ने उसे आईएसबीटी स्थित एक होटल में बुलाया और शादी का प्रस्ताव रखा।
आरोपी युवक ने अश्लील वीडियो बनाकर परिजनों को भेजी
युवती ने आरोपी युवक का शादी का प्रस्ताव मान लिया। जिसके बाद आरोपी उसे एक निजी होटल में ले गया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने कहा कि जब उसने आरोपी युवक से शादी के लिए कहा तो वह उसे टाल जाता। इस दौरान आरोपी युवक ने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए और अब उन वीडियो को पीड़िता युवती के रिश्तेदारों और भाई को भेज रहा है।