
Dhurandhar Review: रणवीर सिंह(Ranveer Singh) की फिल्म ‘धुंरधर’ आज यानी पांच दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है। फिल्म की पहले ही दिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ये रणवीर सिंह की बीते चार सालों में सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन सकती है। फिल्म की कहानी साल 1999 में IC-814 के हाइजैक और 2001 में संसद पर हुए हमले के ऊपर है। इस फिल्म के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। कुछ लोग इस फिल्म को देखने के बाद अपने रिव्यूज भी शेयर कर रहे हैं।
Dhurandhar Movie Review: ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना की हो रही तारीफ
दरअशल फैंस ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। रणवीर की परफॉर्मेंस के साथ-साथ फैंस को बाकी स्टारकास्ट की भी एक्टिंग काफी अच्छी लगी। लोगों की माने तो जबरदस्त एक्शन और बीजीएम को मिलाकर फिल्म पैसा वसूल है।
दर्शक बोले,- पैसा वसूल है फिल्म
एक यूजर ने कहा, ‘धुरंधर’ ने दिमाग हिला दिया, परखच्चे उड़ा दिए।’
तो वहीं दूसरे यूजर ने अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए कहा, ‘अक्षय खन्ना को नेगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड दे दो, फायर हैं अक्षय खन्ना।’ अन्य ने लिखा, ‘लोग नैतिकता को लेकर रोएंगे, पर ‘धुरंधर’ की कहानी उस साहस की मांग करती है’
‘धुरंधर’ की एडवांस बुकिंग dhurandhar advance booking
बता दें कि फिल्म को लेकर काफी ज्यादा हाइप है। हालांकि एडवांस बुकिंग में वो रफ्तार नजर नहीं आई। 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई धुरंधर के साथ बॉक्स ऑफिस पर कृति सेनन और धनुष की फिल्म तेरे इश्क में भी लगी हुई है। इस फिल्म ने छह दिनों में करीब 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
पहले दिन कितनी रहेगी ‘धुरंधर’ की कमाई?
खबरों की माने तो एडवांस बुकिंग मं फिल्म ने करीब 14 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 18-25 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ बताया जा रहा है।