Entertainmenthighlight

कहर बरपा रही Dhurandhar, रिलीज के तीन दिनों में ही रणवीर सिंह की फिल्म ने बना डालें ये बड़े रिकॉर्ड

‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। स्पाई एक्शन थ्रिलर इस फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है। रणवीर सिंह(Ranveer Singh) की इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में ही बेहतरीन कमाई की है। साथ ही इस फिल्म ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं।

कहर बरपा रही Dhurandhar

‘धुरंधर’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी धमाकेदार हुई थी। जिसके बाद स्ट्रॉन्ग वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन भी अच्छा कलेक्शन किया। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की 28 करोड़ से ओपनिंग हुई थी। तो वहीं दूसरे दिन 32 करोड़ का कलेक्शन किया।

धुरंधर’ ने तीन दिनों में किया कितना कलेक्शन?

तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक संडे को फिल्म ने 43 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म का तीन दिनों का टोटल कलेक्शन 103 करोड़ रुपये हो गया। महज तीन दिनों में फिल्म 100 करोड़ी फिल्म बन गई है।

‘धुरंधर’ ने कौन-कौन से बनाए रिकॉर्ड?

  • इस साल ‘धुरंधर’ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। इस रिकॉर्ड में इसने हाउसफुल 5 (91.83 करोड़), थामा (103.50 करोड़), आदि फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
  • तीन दिन की कमाई में ही ये फिल्म रणवीर के करियर की 7वीं बेस्ट फिल्म बन गई है।
  • तीसरे दिन यानी पहले रविवार को फिल्म ने 43 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म ने साल 2025 की सभी फिल्मों को पछाड़ कर पहले सनडे में दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसमें पहला नंबर विक्की कौशल की छावा के नाम है। जिसने तीसरे दिन यानी सनडे को 49.03 का कलेक्शन किया था।
  • सनडे को 43 करोड़ का कलेक्शन रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ा सिंगल डे कलेक्शन भी बन गया है।
  • वर्ल्डवाइड धुरंधर ने तीन दिनों में 160.15 करोड़ का बिजनेस किया। इसी के साथ इसने बागी 3(137 करोड़), विक्रम वेधा(135 करोड़) और सनी देओल की जाट(110 करोड़ )को पीछे छोड़ दिया है।
  • साथ ही धुरंधर रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी बन चुकी है।
  • 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली लिस्ट में धुरंधर 21वीं बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

Back to top button