
Dhurandhar Collection Day 1: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन स्टारर इस फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रणवीर सिंह के लिए फिल्म का कलेक्शन रिकॉर्डधारी साबित हुआ है। कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
धुरंधर बॉक्स ऑफिस डे 1 कलेक्शन Dhurandhar Collection Day 1
रणवीर सिंह के लिए धुरंधर एक दशक से भी लंबे फिल्म करियर में उनकी बेस्ट ओपनर बन गई है। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म भारत में 15 से 20 करोड़ के आसपास कलेक्शन करेगी। हालांकि फिल्म उम्मीद से आगे निकल गई। खबरों की माने तो धुरंधर ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ (Dhurandhar Collection Day 1) के आसपास का कलेक्शन किया है। साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म जल्द ही अपनी लागत वसूल लेगी।
ये भी पढ़ें:- Dhurandhar Review: ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना की हो रही तारीफ, दर्शक बोले,- पैसा वसूल है फिल्म
कांतारा चैप्टर 1 समेत इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
सैकनिल्क के मुताबिक, इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ को भी धुरंधर ने पछाड़ दिया। बता दें कि हिंदी बेल्ट में कांतारा चैप्टर 1 ने पहले दिन 18.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। तो वहीं फिल्म ने सैयारा का ओपनिंग डे कलेक्शन (21 करोड़ रुपये) को भी पीछे छोड़ दिया है।
रणवीर सिंह के करियर की बिगेस्ट ओपनर
रणवीर सिंह की फिल्मों की बात करें तो धुरंधर को सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। साल 2018 में रिलीज हुई पद्मावत ने पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की थी। अब ऐसे में 27 करोड़ की ओपनिंग से धुरंधर उनके करियर की बिगेस्ट और बेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है।
बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में 2025 (हिंदी बेल्ट)
- छावा- 31 करोड़ रुपये
- वॉर 2- 29 करोड़ रुपये
- धुरंधर- 27 करोड़ रुपये
- सिकंदर – 26 करोड़ रुपये
- थामा- 24 करोड़ रुपये
- सैयारा- 21 करोड़ रुपये
- कांतारा: चैप्टर 1- 18.5 करोड़ रुपये
- सितारे जमीन पर- 11.50 करोड़ रुपये