रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने आज 28 जुलाई को सिनेमा में दस्तक दे दी है। फिल्म इंडस्ट्री में इस फिल्म से निर्देशक करण जोहर 7-8 साल बाद वापसी कर रहे है।
सोशल मीडिया पर यूजर फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है। जिसमें यूजर रणवीर और आलिया के बीच नज़र आ रही केमिस्ट्री की भी तारीफ कर रहे है।
बॉलीवुड का पुराना दौर आया वापस
इस फिल्म को देखने के बाद लोग बॉलीवुड के पुराने दिनों को याद कर रहे है। यूजर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड का पूरा दौर वापस आने की बात कर रहे है। कुछ यूजर फिल्म को कॉमेडी, परिवार और मसाला का कॉम्बिनेशन बता रहे है।
तो वहीं कुछ यूजर फिल्म को एंटरटेनर बता रहे है। तो वहीं अन्य यूजर फिल्म की कहानी को एवरेज बताया। साथ ही फिल्म को ‘वन टाइम वॉच’ का टैग दिया।
लोगों की प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा ‘पुराना बॉलीवुड मॉडर्न कांसेप्ट के साथ लौट आया।’ तो वहीं दूसरे ने लिखा आलिया के लिए फिल्म देखने गया था लेकिन रणवीर ने महफिल लूट ली।’ तो वहीं एक ने आलिया की तारीफ की तो दूसरे ने फिल्म में रणवीर के अभिनय की सराहना की। तो वहीं अन्य यूजर ने इस फिल्म को करण की सबसे बुरी फिल्म बताई।