Entertainment

Randeep-Lin Wedding: शादी के बाद पहली बार दिखे रणदीप-लिन, हाथो में हाथ थामें नज़र आए न्यूली वेड

Randeep hooda Lin Laishram First Appearance: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा आज कल अपनी अपनी शादी को लेकर खबरों में बने हुए हैं। 29 नवंबर को अभिनेता ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी कर ली।

ट्रेंड को तोड़ते हुए अभिनेता ग्रैंड वेडिंग के बजाए काफी सिंपल और ट्रेडिशनल अंदाज में शादी के बंधन में बंधें। दोनों ने मणिपुरी रीती रिवाजों के साथ इम्फाल में शादी की। ऐसे में पहली बार न्यूली वेड कपल शादी के बाद एक साथ स्पॉट हुए।

पहली बार रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम हुए स्पॉट

शादी के बाद बीती रात रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों की सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रही है।

इस वीडियो में जहां अभिनेता की दुल्हनियां लीन ने रेड कलर का सूट पहना हुआ है। तो वहीं रणदीप ऑल व्हाइट लुक में नज़र आएं। दोनों को एक दूसरे के हाथ में हाथ थामे देखा जा सकता है। वीडियो में यूज़र्स भी जमकर कमेंट कर रहे है। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है।

randeep-lin wedding 1

मणिपुर रीति-रिवाजों के साथ हुई रणदीप-लिन की शादी

बता दें की रणदीप हुड्डा की पत्नी लीन मणिपुर की रहने वाली है। ऐसे में कपल ने मणिपुरी रीति-रिवाजों के साथ शादी की। दोनों की शादी की फोटोज भी काफी वायरल हुई थी।

ऐसे में अब दनो की शादी के बाद की भी तस्वीरें सामने आई है। खबरों की मानो तो बी टाउन सेलेब्स के लिए रणदीप एक रिसेप्शन रखेंगे। हालांकि इस बात की जानकारी अभी तक कपल ने नहीं दी है।

Back to top button