रणबीर कपूर की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। अभिनेता की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने काफी अच्छी कमाई की है। इस फिल्म के बाद रणबीर अपनी आपने वाली फिल्म ‘एनिमल को लेकर काफी चर्चा में है। इसी बीच इस फील से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ रणबीर का वीडियो
सोशल मीडिया पर फिल्म में रणबीर का लुक काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद यूजर अभिनेता के लुक की तारीफ कर रहे है।वीडियो जो वायरल हुई है उसमें रणबीर एक क्लासरूम में है। उन्होंने स्टूडेंट की यूनिफार्म पहनी हुई है। ये वीडियो कुछ ही सेकेंड की है। जिसमें रणबीर का लुक दिखाई दे रहा है। रणबीर अपने इस किरदार के लिए क्लीन शेव में है। जिसमें वो काफी अट्रैक्टिव लग रहे है।
इस दिन रिलीज होगी रणबीर की ‘एनिमल’
सोशल मीडिया पर रणबीर का फिल्म में लुक लुक वायरल हो रहा है। ‘एनिमल’ फिल्म के सेट से लीक हुए वीडियो को यूजर पिछले साल के शूट का बता रहे है। वायरल वीडियो ने दर्शकों के मन में फिल्म के प्रति उत्साह बढ़ा दिया है। फिल्म इस साल 11 अगस्त को रिलीज़ की जाएगी।
फिल्म की कहानी
फिल्म ‘एनिमल’ एक गैंगस्टर फैमिली के ऊपर है। इस फिल्म में रणबीर के अलावा अभिनेता अनिल कपूर भी है। जो फिल्म में रणबीर के पिता का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और शक्ति कपूर भी एहम किरदार में दिखाई देंगे।