Animal Box Office Collection Day 10: रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। फिल्म का क्रेज लोगों के बीच साफ़ नज़र आ रहा है। फिल्म रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ जबरदस्त कमाई भी कर रही है। ऐसे जानते है की दसवें दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।
‘एनिमल’ ने 10वें दिन की इतनी कमाई
एक्शन, क्राइम, इमोशन और रोमांस से भरपूर इस फिल्म को रिलीज़ हुए 10 दिन हो गए है। फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 337.58 करोड़ की कमाई की है। तो वहीं दूसरे हफ्ते भी फिल्म बेहतरीन कमाई कर रही है। फिल्म ने आठवें दिन 22.95 करोड़ का कलेक्शन किया। तो वहीं नौवें दिन यानी दूसरे शनिवार को 34.74 करोड़ का कलेक्शन किया।
10वें दिन किया इतना कलेक्शन
फिल्म के 10 वें दिन के भी आकड़ें सामने आ गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वें दिन ‘एनिमल’ ने 37 करोड़ का बिज़नेस किया है। ऐसे में फिल्म की अब तक की टोटल कमाई 427 करोड़ हो गई है। बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म ‘एनिमल’ को डायरेक्ट किया है। फिल्म में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में है। सिनेमाघरों में इस फिल्म को एक दिसंबर को रिलीज किया गया था।
10वें दिन तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड
10वें दिन एनिमल सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। फिल्म ने 10वें दिन कमाई के मामलें में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। जिसमें दंगल(30.69 करोड़), जवान(30.1 करोड़), संजू( 28.05 करोड़), टाइगर जिंदा है(22.23 करोड़) और पठान(13.5 करोड़) जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया।