Entertainment : रणबीर-आलिया लेंगे फोटो लीक मामले में लीगल एक्शन, बोले, घर में घुसकर नहीं ले सकते तस्वीर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रणबीर-आलिया लेंगे फोटो लीक मामले में लीगल एक्शन, बोले, घर में घुसकर नहीं ले सकते तस्वीर

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
ranbeer alia

आलिया के फोटो लीक मामले में रणबीर कपूर ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बोला की हम पैपराजी के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।

कुछ समय पहले आलिया की प्राइवेट फोटो लीक हो गई थी। वह अपने घर की बालकनी में बैठी हुई थी। तभी पैपराजी ने आलिया की फोटो खींच उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था। जिसके चलते बहुत विवाद हुआ था। कई बॉलीवुड हस्तियां इस मामले में आलिया के सपोर्ट में भी आई थीं। अब आलिया फोटो लीक मामले में रणबीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रणबीर ने जताई नाराज़गी

रणबीर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रणबीर ने कहा यह प्राइवेसी का उल्लंघन है। आप मेरे घर के अंदर की तस्वीरें नहीं ले सकते। मेरे घर में कुछ भी हो सकता है। आप ऐसे शूट नहीं कर सकते। यह बहुत ही गैरज़िम्मेदाराना हरकत है।

लीगल एक्शन लेंगे रणबीर

रणबीर ने मीडिया से बातचीत के दौरान आगे कहा की यह हरकत दोबारा ना हो इसलिए हम कानूनी कार्यवाही करेंगे। मैं इस मामले में ज्यादा तो नहीं कहूंगा पर यह जो कुछ भी था बहुत ही घटिया था। आगे रणबीर ने पैपराजी कल्चर के बारे में बात करते हुए कहा पैपराजी हमारे कल्चर का हिस्सा है। हम दोनों का काम एक दूसरे से चलता है। हम दोनों एक दूसरे के साथ काम करते हैं। पर जब इस तरीके की हरकत होती है तो यह परेशान कर देती है। जो लोग ऐसी हरकत करते हैं उनपर शर्म आती है।

फोटो लीक मामला

दरअसल 22 फरवरी को आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक नोट लिखा था। उन्होंने अपने नोट में पैपराजी द्वारा उनकी प्राइवेट फोटो लीक करने पर नाराज़गी जताई थी। आलिया अपने घर में खिड़की के पास बैठी हुईं थीं। तभी पैपराजी ने आलिया की फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर डाल दी। इसी मामले से नाराज़ आलिया ने कहा की उनकी तस्वीर बिना मर्जी के ली गई और बाद में पोस्ट भी कर दी गई।


इस मामले में कई बॉलीवुड हस्तियों ने आलिया का सपोर्ट किया। अनुष्का शर्मा, जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर और करण जौहर समेत कई एक्टर्स आलिया के सपोर्ट में आए।

TAGGED:
Share This Article