highlightNainitalUttarakhand

रामनगर की युवती संग मुरादाबाद में सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपियों में से एक पीड़िता का दोस्त

रामनगर कोतवाली से एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती ने चार युवकों पर मुरादाबाद में सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर दी है। घटना एक माह पुरानी बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक चारों आरोपियों में से एक आरोपी युवती का दोस्त है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर निवासी युवती ने तहरीर में बताया कि मुरादाबाद के पाकबाड़ा में सलमान अंसारी, नदीम, वसीम और सरफराज ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

केस को किया मुरादाबाद रेफर

पीड़िता के अनुसार उसके विरोध करने पर आरोपियों ने गालीगलौज कर मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल ने बताया कि घटनास्थल मुरादाबाद की है, ऐसे में कोतवाली में जीरो मुकदमा दर्ज कर केस को मुरादाबाद रेफर किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button