highlightNainital

उत्तराखंड: कॉर्बेट पार्क में निकाली गई रैली, वन्यजीव सुरक्षा का दिया संदेश

cm pushkar singh dhami

रामनगर: वन्यजीवों और वनों के संरक्षण के संदेश के साथ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीव सप्ताह का आगाज साइकिल रैली के साथ हो गया है। देश भर में एक से सात अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है। कॉर्बेट पार्क के साथ पूरे देश के टाइगर रिजर्व में भी वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है। इसके तहत लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हर साल लोगों में वन्यजीवों व पर्यावरण संरक्षण के प्रति भावना जागृत करने के लिए वन्यजीव प्राणी सप्ताह मनाया जाता है। आज पहले दिन संकल्प बैनर पर हस्ताक्षर कर लोगों ने वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। वहीं, पर्यावरण का संदेश देते हुए साइकिल रैली का आयोजन हुआ है।

साइकिल रैली का शुभारंभ पार्क वार्डन आरके तिवारी और नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद हाजी अकरम ने किया। साइकिल रैली में लोगों ने अपने शरीर पर पत्ते बांधे हुए थे। साइकिल रैली में कॉर्बेट पार्क के सभी पर्यटन कारोबारियों, बच्चों और कई स्थानीय युवाओं ने भागीदारी की।

Back to top button