Raksha Bandhan 2024 wishes: देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार धूम-धाम से मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवर, 19 अगस्त (Raksha Bandhan 2024) को पड़ रहा है। इसके साथ ही सावन का महीना भी खत्म हो रहा है। रक्षाबंधन यानी राखी के दिन बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती है। साथ ही उनकी लंबी आयु की कामना करती है।
ऐसे में भाई भी इस दिन अपनी बहनों को वचन देते है कि वो उनकी रक्षा करेंगे। इस दिन भाई अपनी बहनों को गिफ्ट्स भी देते है। दोनों इस त्यौहार में एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी भेजते है। ऐसे में अगर आप भी अपने भाई या बहन को इस खास त्यौहार पर बधाई देना चाहते है। तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ खास मैसेज बताएंगे (Rakhi 2024 Wishes in Hindi) जिसको भेजकर आप इस त्यौहार को और भी खास बना देंगे।

Raksha Bandhan 2024 Wishes : Rakhi 2024 Wishes in Hindi
Raksha Bandhan 2024 के दिन इन खास संदेशों से दे अपने भाई-बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं:-
- लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार। - दुआ मैं रब से मांगती हूं,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता। - भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान।
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान। - कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी ! - राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार। - आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है।
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है। - राखी का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है ! - याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
हैप्पी रक्षाबंधन ! - आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी।
किसी की नजर न लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
रक्षाबंधन के दिन भगवान से
बस यह दुआ है मेरी। - बहनें होती हैं प्यारी बातें,
करती है निराली,
खुशियां देती है बहुत सारी,
जब पास नहीं होती है
तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी। - रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई। - भाई बहन के प्यार का बंधन है
इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान ! - ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूं तो मेरी राजदुलारी है, मेरी बहना। - अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती हैं,
बहनें तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती हैं।
लड़ता है भाई बेशक वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है। - बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !