Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन की सही डेट को लेकर न हो कंफ्यूज

Raksha bandhan 2023: रक्षा बंधन की सही डेट को लेकर न हो कंफ्यूज, जानें कब है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
RAKSHABANDHAN DATE

Raksha bandhan 2023 रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है। हिंदू पंचाग के अनुसार सावन मास की पूर्णिमा में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। लेकिन इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है।

लेकिन इस साल पूर्णिमा तिथि दो दिन होने के कारण राखी की सही तारीख को लेकर लोग कंफ्यूज हो रहे हैं। कुछ ज्योतिषों के अनुसार राखी 30 अगस्त को है तो कुछ के अनुसार 31 अगस्त को है।

rakshabandhan 2023

Raksha Bandhan 2023 Muhurat Time

इस साल भद्रा का साया होने के कारण लोग असमंजय की स्थिति में हैं। सभी लोग ये सोच रहे हैं कि आखिर राखी 30 को बांधे या फिर 31 अगस्त को। पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होगी और 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी।

raksha bandhan 2023

ऐसे में Raksha bandhan 2023 muhurat time 30 अगस्त को रात 09 बजकर 01 मिनट से 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगा। 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है। इस समय भद्राकाल नहीं है। इस वजह से राखी का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जा सकेगा।

ज्योतिषों के अनुसार 30 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 09 बजकर 01 मिनट के बाद रात 12 बजे तक रहेगा। 31 अगस्त को रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त सूर्योदय से लेकर सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है। इस बीच सभी बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांध सकती हैं।

क्यों नहीं बांधी जाती भद्रा में राखी

हिंदू मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि रावण की बहन शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को भद्रा काल में राखी बांध दी थी। जिस वजह से रावण के पूरे कुल का सर्वनाश हो गया। इसलिए भद्राकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए। बताया यह भी जाता है कि भद्रा में राखी बांधने से भाई की उम्र कम होती है।

Importance of Raksha bandhan (रक्षाबंधन का महत्व)

rakhi

रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के बीच प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन लेते हैं। मान्यता है कि रक्षा सूत्र बांधने से भाइयों को सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। khabaruttarakhand.com किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
क्या है चीन का AI मॉडल DeepSeek? जिससे टेक बाजार में है डर का माहौल चार दिन तक उत्तराखंड में ड्राई डे, जानें कब खुलेंगी शराब की दुकानें महाकुंभ 2025 में पीएम मोदी ने क्यों नहीं लगाई डूबकी? क्रिकेट के मैदान से महाकुंभ में पहुंचे क्रिकेटर्स! कोई नौ साल तक नहीं बैठा तो किसी का सालों से उठा है हाथ, महाकुंभ के अजब बाबा