What is Deepseek

क्या है चीन का AI मॉडल DeepSeek? जिससे टेक बाजार का डर का माहौल

चीन के DeepSeek AI

What is Deepseek

चीन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए DeepSeek नामक एक नया AI मॉडल पेश किया है। 

Deepseek

DeepSeek कंपनी के अनुसार, ये AI मॉडल केवल दो महीने में तैयार हुआ है।  

इसे तैयार करने में केवल 6 मिलियन डॉलर यानी करीब लगभग 60 लाख डॉलर खर्च हुए हैं।

ChatGPT को छोड़ा पीछे

DeepSeek ने अपने लॉन्च के महज दो हफ्तों के भीतर ही अमेरिका के Apple ऐप स्टोर पर बड़ी सफलता हासिल की। ये AI मॉडल लोकप्रियता के मामले में OpenAI के चैटजीपीटी को पीछे छोड़ चुका है।  

deepseek vs chatgpt 

ऐप स्टोर पर इसे चैटजीपीटी के मुकाबले ज्यादा रेटिंग और डाउनलोड मिले हैं। DeepSeek डेवलपर्स का दावा है कि उनका मॉडल कई ओपन-सोर्स AI मॉडल्स से बेहतर प्रदर्शन करता है। 

 $6M से कम खर्चा हुआ

DeepSeek-V3 मॉडल की ट्रेनिंग पर $6 मिलियन से कम खर्च आया। जिससे ये स्पष्ट होता है कि ये स्टार्टअप कम लागत में उच्च प्रदर्शन वाले मॉडल तैयार करने में सक्षम है। 

DeepSeek एक सस्ता AI मॉडल

सोमवार को जैसे ही खबर फैली कि DeepSeek ने बेहद कम लागत में ये AI मॉडल तैयार कर लिया है तो इसके वैश्विक शेयर बाजारों में खलबली मच गई। 

500 अमिर अरबपतियों  की संपत्ति मेंकमी

रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के इस सस्ते AI मॉडल ने दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में कुल 108 बिलियन डॉलर यानी की लगभग 9.34 लाख करोड़ रुपये की कमी कर दी। 

US Stock Market

जो इस गिरावट का लगभग 85% है। इसका असर अमेरिकी शेयर बाजार पर भी देखने को मिला।