Entertainmenthighlight

राखी सावंत ने कहा मैं मदर टेरेसा बनना चाहती हूँ, आदिल को तलाक देने से किया इंकार, साथ ही लिखित में मांगा यह वादा

राखी सावंत आदिल दुर्रानी संग शादी के बाद से ही खूब चर्चा में है। साल की शुरुआत में ही अपनी माँ को खोने के बाद उनका व्यवाहिक जीवन भी ठीक नहीं चल रहा है। राखी सावंत का दूसरा पति आदिल दुर्रानी इस वक्त सलाखों के पीछे है। इसी बीच राखी ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने आगे के प्लान्स बताए।

फैंस भी जानना चाहते है की राखी क्या आदिल को तलाक देकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाएंगी या फिर आदिल को माफ़ कर देंगी।इसी बारें में मीडिया से बात करते वक्त उन्होंने बताया की वह मुंबई में भी अपनी एक्टिंग अकादमी खोलना चाहती है।

मुंबई में भी अकादमी खोलना चाहती है राखी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी ने कहा मेरे जीवन में कुछ समय से बुरा दौर चल रहा है। अब जाकर मेरे जीवन में खुशियां लौट रही है। मुझे अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया है। आदिल के मेरे जीवन में आने से उसने मुझे बहुत पीछे गिरा दिया है। भगवान ने मुझे बचाया है। मीडिया और लोगों ने भी मेरा काफी साथ दिया है।

राखी सावंत आगे कहती है की मैंने दुबई में एक्टिंग अकादमी खोली है। मै अपनी एक्टिंग अकादमी के बच्चों को बॉलीवुड का स्टेज दूंगी। रियलिटी शो में गायक की जरूरत होती है और मेरी अकादमी में हुनर का भण्डार है। राखी ने कहा की वो मुंबई में भी अकादमी खोलना चाहती है।

लोगों का किया शुक्रिया

राखी ने कहा की मैं जिंदगी में हार गई थी। लेकिन आप लोगों के प्यार की वजह से मैं संभली हूँ। मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मेरी मदद की। आगे राखी ने कहा की मैं जब इस इंडस्ट्री में आई थी तब मैं किसी को नहीं जानती थी। मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। मैं हुनर वाले बच्चों के लिए गॉड मदर बनना चाहती हूँ। मेरी अकादमी हर तरीके से प्रतिभाशाली बच्चों की मदद करेगी।

राखी ने मांगा आदिल से लिखित में वादा

आगे राखी ने अपने पति के बारे में मीडिया से बात करते वक्त कहा की उनके दूसरे पति आदिल ने उन्हें जेल बुलाया था। वह राखी की जिंदगी में लौटना चाहता है। जिसके जवाब में राखी ने आदिल के सामने शर्त राखी है। उन्होंने आदिल से लिखित में धोका न देने का प्रस्ताव रखा । साथ ही राखी के पैसे लौटाने और फिजिकली टॉर्चर न करने का भी लिखित में वादा माँगा। जिसके जवाब में आदिल ने लिखित में वादा करने से इंकार कर दिया।

मैं बनना चाहती हूँ मदर टेरेसा- राखी सावंत

आगे राखी सावंत कहती है कि वह आदिल को कभी भी तलाक नहीं देगी। राखी नहीं चाहती की आदिल किसी और लड़की की जिंदगी बर्बाद करे ना ही राखी कभी शादी या बच्चे पैदा करना चाहती है। राखी सावंत ने कहा की उनके अकादमी के बच्चे ही उनके अपने बच्चे है। मदर टेरेसा ने भी शादी नहीं की थी। उन्होंने भी जरूरतमंद बच्चों की मदद की थी। मैं उनके आस पास भी नहीं हूँ पर कोशिश कर सकती हूँ की मदर टेरेसा की तरह बन सकू।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button